🖥️ ⌨️ 🖱️ EMITRA UPDATES

पालनहार योजना क्या हैं ? पालनहार योजना का फॉर्म रिन्यूअल कैसे होता हैं ? Palanhar yojna kya hain, palanhar yojna ka form renewal kaise karen?

इस ब्लॉग के बारें में -

स पोस्ट में हम जानेंगे की पालनहार योजना क्या हैं , इस योजना का क्या उद्देश्य हैं , इस योजना का लाभ कोन ले सकते हैं , पालनहार योजना का विस्तार, पालनहार योजना का फॉर्म रिन्यूअल कैसे होता हैं  कितनी उम्र के बच्चें इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |






पालनहार योजना क्या हैं -

पालनहार योजनान्‍तर्गत ऐसे अनाथ बच्‍चों, विधवा माता के बच्चों, कुष्ठ रोग से पीड़ित माता पिता के बच्चों आदि  के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्‍ध कराया जाता है। 

इस योजना का मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना और बच्चों का विकास करना हैं |



अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे-



पालनहार योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता हैं -

इस योजना के लिए सरकार द्वारा काफी सारी श्रेणियां दी गयीं हैं जिनका उल्लेख निचे दिया गया हैं |

  • अनाथ बच्‍चे

  • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान

  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने

  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने

  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान

  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान

  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान

  • विकलांग माता/पिता की संतान

  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान

  • अनाथ बच्‍चे

  • न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान

  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने

  • नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने

  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान

  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान

  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान

  • विकलांग माता/पिता की संतान

  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान

पालनहार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज -

  • आवेदन कर्त्ता का आधार कार्ड 

  • आवेदन कर्त्ता की फोटो

  • जन आधार कार्ड 

  • मूल निवास या राशन कार्ड

  • पालनहार योजना में शामिल होने के लिए श्रेणी सम्बंधित दस्तावेज 

  • छात्र/ छात्रा का आधार कार्ड

  • छात्र/ छात्रा की मार्कशीट

  • छात्र/ छात्रा की डिटेल आधार, जन आधार और मार्कशीट में सामान होनी चाहिए

  • छात्र/ छात्रा की फोटो 

  • छात्र/ छात्र का अगर फिंगर नहीं आता हो तो आधार में मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए

  • अध्ययनरत प्रमाण पत्र (विद्यालय से तैयार करवाना होगा )

  • पालनहार योजना का फॉर्म प्रतिवर्ष रिन्यूअल होता हैं जिसका प्रोसेस निचे बताया हुआ हैं 


पालनहार योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं ?

पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करने होते हैं 
  • विद्यालय से अध्ययनरत प्रमाण पत्र तैयार करवाना (फॉर्म  ई मित्र से मिल जाएगा )

  • ई मित्र से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करवाना

  • फॉर्म की जांच होने के बाद अप्रूवल होगा

  • प्रतिवर्ष फॉर्म को ई मित्र से रिन्यूअल करवाना होगा 


पालनहार योजना का फॉर्म रिन्यूअल कैसे करवाएं 

  • पालनहार योजना फॉर्म रिन्यूअल करवाने के लिए ई मित्र से आवेदन करवाना होगा 

  • ई मित्र से ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए पालनहार कर्त्ता  के फिंगर लगाकर सत्यापन करवाना होगा 

  • शालादार्पण से छात्र का डाटा वेरीफाई होने पर आपको विद्यालय से कोई दस्तावेज लाने की जरूरत नहीं होगी 

  • अगर शालादर्पण पोर्टल से डाटा वेरीफाई नहीं होता हैं तो आपको अध्ययनरत प्रमाण पत्र विद्यालय से भरवा कर ई मित्र धारक के पास लाना होगा 

  • पालनहार योजना फॉर्म रिन्यूअल करवाने के लिए जन आधार या पालनहार आवेदन संख्या लेकर जाना होगा 









पालनहार योजना का विस्तार

पालनहार योजना के विस्तार के लिए समय समय पर पस्ताव जारी हुए हैं जिनकी सूची निम्न हैं 

संशोधित नियम, 2007 दिनांक 25.04.2007   निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा महिला की संतान का समावेश

संशोधन आदेश क्रमांक 48595 दिनांक 07.08.2007  निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा महिला की संतान के संबंध में संशोधित आदेश

संशोधन आदेश क्रमांक 3514 दिनांक 27.01.2010  पुनर्विवाहित विधवा माता की संतान का समावेश

संशोधन आदेश क्रमांक 25816 दिनांक 30.04.2010 कुष्‍ठ/ एड्स पीडित माता/पिता की संतान का समावेश

संशोधन आदेश क्रमांक 16901 दिनांक 03.03.2011   नाते जाने वाली महिला की संतान का समावेश

संशोधन आदेश क्रमांक 49283 दिनांक 23.06.2011  योजना का संशोधित आवेदन पत्र 01.07.2011 से लागू

संशोधन आदेश क्रमांक 433 दिनांक 26.04.2013 योजना की परिभाषा में संशोधन

संशोधन आदेश क्रमांक 1111 दिनांक 1.5.2013 परिभाषा में संशोधन

संशोधन आदेश क्रमांक 7951 दिनांक 29 मई, 2013 विधवा/नाते गई महिलाओं के बच्‍चों के सम्‍बन्‍ध में आदेश

संशोधन आदेश क्रमांक 1336 दिनांक 16 मई, 2013 पालनहार को अधिकतम दो माह में राशि का भुगतान करने सम्‍बन्‍धी आदेश

Oldest