EMITRA क्या है ?
ई मित्र राजस्थान सरकार का पोर्टल हैं जिस पर राजस्थान सरकार से जुड़ी सभी सेवाओं का आवेदन होता हैं और राजस्थान सरकार से सम्बंधित सभी दस्तावेजों के लिए इस पोर्टल से आवेदन किया जाता हैं और दस्तावेजों के अप्रूवल होने पर प्रिंट भी इस पोर्टल से होता हैं | ई मित्र पोर्टल सम्पूर्ण राजस्थान के अन्दर सेवा देने के लिए पोर्टल हैं और सभी सेवाओं के लिए दरें सरकार द्वारा ही तय की जाती हैं |
ई मित्र पोर्टल कोन चला सकता हैं ?
ई मित्र पोर्टल चलाने के लिए योग्य व्यक्ति को आवेदन करना होता हैं और आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने पर उस व्यक्ति को एक यूजर आईडी मिलती हैं जिसके माध्यम से ई मित्र संचालक पोर्टल पर लॉग इन कर काम कर सकता हैं | इसके साथ ही ई मित्र संचालक अपनी ई मित्र आईडी में अन्य ओपेरटर को जोड़ सकता हैं और वह ऑपरेटर भी ई मित्र चला सकता हैं लेकिन इसके लिए भी सामान योग्यता होनी चाहिए |
ई मित्र पर क्या- क्या काम होता हैं ?
ई मित्र पर राजस्थान सरकार से जुड़ी सभी कार्यों के लिए आवेदन और प्रमाण पत्र बनवाने के साथ साथ इनमें संशोधन भी होता हैं | कुछ मुख्य कार्यो और सेवाओं की सूची नीचे बतायी गयी हैं
1. जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3. जन आधार
4. विकलांगता पंजीकरण
5. पेंशन आवेदन
6. सिलिकोसिस आवेदन
7. जन्म प्रमाण पत्र
8. मृत्यू प्रमाण पत्र
9. बेरोजगारी भत्ता आवेदन
10.ऑनलाइन फॉर्म
11. कॉलेज और महाविद्यालय के लिए आवेदन
12. आईटीआई एडमिशन
13. पीएम आवास योजना
14. पीएम किसान सम्मान निधी योजना
15. पीएम किसान मानधन योजना
16. इलेक्ट्रिसिटी बिल
17. मोबाईल और DTH रिचार्ज
18. जमीन की नक़ल
19. पासपोर्ट
20. पोलीस चरित्र प्रमाण पत्र
21. फीस पेमेंट
22. PAN CARD
23. राशन कार्ड
24. MONEY TRANSFER का काम
25. AEPS SERVICE (आधार निकासी)
इसी तरह की सभी योजनायें से सम्बंधित आवेदन डिपार्टमेंट वाइज उपलब्ध होते हैं |
ई मित्र आईडी लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ई मित्र आईडी लेने के लिए राजस्थान का नागरिक जो कि कक्षा 10 उत्तीर्ण कर चूका हो और कंप्यूटर का बेसिक नोलेज रखता हो आवेदन कर सकता हैं | आवेदन कर्त्ता पर किसी प्रकार का आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए |
ई मित्र आईडी लेने के लिए आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती हैं ?
आवेदन के लिए निम्न मुख्य दस्तावेजों की जरूरत होती हैं -
1. 10 वीं कक्षा की अंकतालिका
2. पोलीस चरित्र प्रमाण पत्र (छ: माह से पुराना नहीं होना चाहिए)
3. जन आधार
4. SSO ID
5. आधार कार्ड
6. राशन कार्ड
7. मोबाईल नम्बर
8. ईमेल आईडी
9. दूकान की फोटो
ई मित्र आईडी लेने में कितना समय लगता हैं ?
ई मित्र लेने के लिए आवेदन करने के बाद इन दस्तावेजों की जाँच होने के बाद आपको ई मित्र आईडी मिल पायेगी जिसमें करीबन एक सप्ताह से लेकर 1 महीने तक का समय लग सकता हैं |

ConversionConversion EmoticonEmoticon